लडभड़ोल क्षेत्र के गांव पतरैण में वीरवार शाम को भीषण अग्निकांड में दो गौशालाएं जलकर राख हो गई हैं। घटना में करीब 80 हज़ार का नुकसान आंकलन किया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब 6:30 बजे प्यार चंद पुत्र दास राम और रतन चंद पुत्र बरडू राम निवासी पतरैण की गौशाला में अचानक से आग लग गयी जिससे दोनों गौशालाएं जलकर राख हो गयी।
हादसे का पता चलते ही ग्रामीणों ने समय रहते पशुओं को गौशाला से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जिससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीणों की कड़ी मुशक्कत के बाद करीब 5 घंटे बाद इस भयंकर आग पर काबू पाया गया। आग किस कारण से लगी इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
मामले की पुष्टि करते हुए नायब तहसील लडभड़ोल पूर्ण चंद कौंडल ने बताया कि हादसे में दोनों प्रभावित व्यक्तियों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटनास्थल का जायज़ा लेने के बाद इस हादसे में करीब 80 हज़ार रुपये का नुकसान आंकलन किया गया है। नियमों के तहत दोनों प्रभावितों को आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाएगी।