Follow Us:

बिलासपुरः ठंड से बचने के लिए पंचायत तकनीकी सहायक ने कमरे में हीटर जलाया, मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला बिलासपुर में एक व्यक्ति के जिदा जलने का मामाला सामने आया है। यहां बरमाणा थाना के तहत नम्होल में एक पंचायत तकनीकी सहायक का शव उसके कमरे में जला हुआ मिला। जानकारी के अनुसार नम्होल और खुर्द पंचायत में बतौर पंचायत तकनीकी सहायक तैनात प्रीतम का शव उसके कमरे में जला हुआ मिला। उसने ठंड से बचने के लिए कमरे में हीटर जलाया था। जब मृतक के कमरे से धुआं निकलता देख ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो वहां प्रीतम हीटर पर गिरा हुआ था। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने नम्होल चौकी में केस दर्ज कर लिया है।

नम्होल चौकी से पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, बिलासपुर एएसपी अमित शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान प्रीतम पुत्र मुनसी राम गांव छड़ोल के रूप में हुई है। वह नम्होल में कार्यरत था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।