Follow Us:

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवों ने अपने Vivo V19 में किया ये बड़ा बदलाव

समाचार फर्स्ट डेस्क |

टेक कंपनी Vivo ने भारत में अपने शानदार स्मार्टफोन Vivo V19 के लिए एंड्राइड 11 का बीटा अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में यूजर्स को जनवरी 2021 सिक्योरिटी पैच मिलेगा। इसके अलावा कई फंक्शन में सुधार भी किया गया है। PiunikaWeb की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्राइड 11 बीटा अपडेट का बिल्ड नंबर Vivo rev 6.71.16 और इसका साइज 3.7GB है। साथ ही डिवाइस के लिए जनवरी 2021 सिक्योरिटी पैच जारी किया गया है। इसके अलावा नोटिफिकेशन हिस्ट्री, चैट फंक्शन, चैट बबल और मीडिया कंट्रोल में सुधार किया गया है।

Vivo V19 की कीमत और स्पेसिफिकेशन  

इस स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 24 हजार 990 रुपये और 27 हजार 990 रुपये है। इस स्मार्टफोन को Piano ब्लैक और Mystic सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Vivo V19 में कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 712 चिपसेट पर काम करता है और इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है, जबकि 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का बोकह इफेक्ट और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि इसकी मुख्य यूएसपी है। इसमें 32MP का प्राइमरी सेंसर और 8MPका वाइड एंगल लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों दोनों कैमरों में सुपर नाइट मोड और अल्ट्रा स्टेबल वीडियो सपोर्ट दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।