पंचायती राज और नगर निकाय संस्थाओं के आम चुनावों में बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाले जिला हमीरपुर के 45 अधिकारियों-कर्मचारियों को जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग (पंचायत) की ओर से सम्मानित किया गया। सोमवार को हमीर भवन में आयोजित एक समारोह में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवाश्वेता बनिक ने इन अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। सम्मान समारोह में एडीएम जितेंद्र सांजटा, एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चैहान, एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा, एसडीएम नादौन विजय धीमान, एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा, एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार, जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह, सभी खंड विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने कहा कि जिला में पंचायतीराज संस्थाओं और शहरी निकायों के आम चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विवाद और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में अधिकारियों-कर्मचारियों ने बहुत ही सराहनीय भूमिका अदा की है। इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज सादे समारेाह के दौरान जिला के 45 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।