जिला चंबा के तहत पड़ते सलूनी में लकड़ी से बने एक दो मंजिला मकान में आग लग गई । हादसे में कमरे में सो रहे एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मस्त राम (35) पुत्र विंद्रों राम निवासी गांव सरोटी साल के तौर पर हुई है। हादसा सोमवार देर रात को पेश आया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को बुधिया राम पुत्र बेहमी राम निवासा गांव सोरटी तहसील सलूनी के लकड़ी से बने मकान में अचानक आग लग गई। हादसे के समय मकान मालिक बुधिया और उनकी पत्नी और उनका एक पड़ोसी मस्त राम कमरे में थे। मकान में आग लगते देख बुधिया और उनकी पत्नी बाहर निकलने में सफल रहे जबकि पड़ोसी मस्त राम की जिंदा जलने से मौत हो गई।
वहीं, मकान में आग लगते देख स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयंकर थी की मकान के दो कमरे और एक बड़ा हॉल पूरी तरह से जल गए । एसपी चंबा आरूल कुमार ने कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।