Follow Us:

‘सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू होंगी M.Tech की कक्षाएं, छात्रों को बाहर जाने से छुटकारा’

पी. चंद |

हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज में इस बार से एमटेक की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इसके बाद 2022 में कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के इंजीनियरिंग कॉलेज में एमटेक की क्लासें शुरू होंगी। अगले चरण में सुंदरनगर में पीएचडी की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। हिमाचल में कहीं भी पीएचडी और एमटेक की पढ़ाई नहीं करवाई जाती है। इसके लिए छात्रों को बाहर जाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने हिमाचल में सीटीआई की पढ़ाई शुरू करवाए जाने को लेकर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। हिमाचल के छात्र आईटीआई करते हैं तो उन्हें सीटीआई करने के लिए बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता है। इसी के चलते सरकार ने हिमाचल में सीटीआई की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कुल्लू, मंडी, शाहपुर (कांगड़ा), शिमला और हमीरपुर में आईटीआई चयनित की हैं।

अगर भारत सरकार से मंजूरी मिलती है तो वर्ष 2021-22 में इन आईटीआई में सीटीआई की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी। उनको बाहरी राज्यों में जाने से छुटकारा मिलेगा और पैसों की बचत भी होगी।