सड़क सुरक्षा और वाहन अधिनियम के प्रति चालकों को जागरूक करने के लिए संगड़ाह पुलिस द्वारा बुधवार को बस अड्डा चौक पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा वाहन अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह द्वारा इस दौरान चालकों को एमवी एक्ट और वाहन हादसों से बचाव पर जानकारी दी गई।
उन्होंने चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, शराब पीकर, ओवर स्पीड में और मोबाइल सुनते गाड़ी न चलाने तथा यातायात नियमों का अनुपालन करने की अपील की। इस दौरान मौजूद चालकों ने पुलिस अधिकारियों को एमवी एक्ट का पालन का आश्वासन भी दिया। इस दौरान थाना प्रभारी संगड़ाह मेहर चंद दर्जन भर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।