Follow Us:

EVM हैकर मामला: आरोपी सचिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी

पी चंद |

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान ईवीएम हैक करने वाले आरोपी सचिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई कर कोर्ट ने सचिन को 14 दिन की हिरासत पर भेजा। अब मामले की अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।

इससे पहले आरोपी का मेडिकल करवाया गया था और उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत पर भेजा था। पुलिस ने आरोपी सचिन को महाराष्ट्र के नाधेर जिला से गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि सचिन ने हिमाचल में चुनाव के दौरान कई नेताओं को मैसेज कर ये दावा किया था कि वो ईवीएम हैक कर सकता है। बदले में इस शख्स ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से दस लाख रुपये की मांग की थी। कुछ नेताओं ने इस शख्स की शिकायत चुनाव आयोग से की और मैसेज भी सबूत के तौर पर पेश किए थे। जिसके बाद चुनाव आयोग ने मामला पुलिस में दर्ज करवाया था।