Follow Us:

हिमाचल में सीमेंट के दाम बढ़े, कंपनियां कर रही हैं मनमर्जी

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में अब घर बनाना मंहगा होता जा रहा है। जहां घर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान के रेट ऊंचाईयां छू रहे हैं वहीं एक अखबार के मुताबिक प्रदेश में सीमेंट बनाने वाली कंपनियों ने पिछले एक महीने में 15 रुपये तक प्रति बैग दाम बढ़ा दिए हैं।  प्रदेश में सीमेंट बनाने वाली एसीसी, अंबुजा कंपनियों का एकाधिकार विदेशी ऑनरशिप के अंडर है। वहीं भारतीय ऑनरशिप वाली अल्ट्राटेक ने भी अंबुजा कंपनी की तर्ज पर रेट बढ़ाए है। जिससे प्रदेश के लोगों के हितों के साथ खेला जा रहा है।

बता दें कांगड़ा जिला में कुछ दिन पहले एसीसी, अंबुजा और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रति बैग 360 रुपये बिक रहा था, लेकिन अब प्रति बैग 375 से 380 तक रिटेल बाजार में दुकानदार बेच रहे हैं। धर्मशाला से  सीमेंट स्टोर मालिक किरण मेहरा ने बताया कि सीमेंट कंपनियां हर पांच सात दिन में 3 से 5 रूपए सीमेंट के रेट बढ़ा रही हैं। इससे ग्राहक परेशान हैं। सीमेंट का बैग 375 रुपये में बिक रहा है।

शाहपुर में सीमेंट स्टोर मालिक शरद पठानिया ने बताया कि एसीसी के दाम भी प्रति बैग बढ़ने से 375 रुपये हो गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक बैग 360 रुपये में बिक रहा था।