हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनैतिक मामलों और चुनाव रणनीति और समन्वयक समिति की बैठक 27 फरवरी को सोलन जिला के कसौली में होगी। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला करेंगे।
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि इस बैठक में समिति के सभी सदस्यों कि उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है। बैठक में प्रदेश में होने जा रहें चार नगर निगमों के चुनावों के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस पार्टी की भावी रणनीति पर भी आपसी विचार विमर्श किया जाएगा और चुनावों से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ साथ पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी।