Follow Us:

सिरमौरः चूना पत्थर का अवैध खनन करते पकड़े JCB और टिप्पर, DSP ने किया 1 लाख का जुर्माना

पी. चंद |

जिला सिरमौर में उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले भड़वाना गांव के पास चुना पत्थर के अवैध खनन के लिए डीएसपी द्वारा एक लाख का जुर्माना किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान अवैध खनन करते पाए गए एक जेसीबी और दो टिप्पर आपरेटर्स पर उपमंडलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई। जिस जगह खनन व्यवसायियों या माफिया द्वारा यह अवैध खनन किया जा रहा था, सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक कईं साल से वह माइन बंद पड़ी है।

गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में करीब 782 बीघा भूमि पर चल सरकारी अनुमति से चल रही पांच लीगल लाइमस्टोन माइन की आड़ में खनन माफिया द्वारा कईं बीधा क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया और क्षेत्र से निकलने वाले चूना पत्थर ट्रकों की तादाद भी आम दिनों से कम रही। क्षेत्र के कई लोग काफी समय से क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडेड लाइमस्टोन ट्रकों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है।

क्षेत्र की स्वयंसेवी संस्था सारा द्वारा द्वारा भी उक्त मुद्दे पर कईं बार संबंधित अधिकारियों और प्रदेश सरकार को शिकायत पत्र भेजे जा चुके हैं। इसके बावजूद उपमंडल संगड़ाह में सरकार और विभाग द्वारा अवैध खनन और ओवरलोडिंग की रोकने के लिए माइनिंग चेकपोस्ट, धर्म कांटा और माइनिंग माइनिंग गार्ड की नियुक्ति जैसी जांच की मूलभूत व्यवस्था व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। लोगों ने पुलिस द्वारा मंगलवार को खनन माफिया पर नकेल कसे जाने के लिए की गई कार्रवाई पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि पहली बार संगड़ाह में पुलिस द्वारा अवैध चूना पत्थर खनन के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई।

गौर रहे कि, इससे पहले डीएसपी संगड़ाह द्वारा रेणुकाजी के समीप गिरी नदी पर भी अवैध खनन करने वालों पर ठोस कार्रवाई की जा चुकी है और 50 हजार से एक लाख तक का जुर्माना भी एक दिन में किया गया है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि भड़वाना के पास अवैध खनन करते पाए गए एक जेसीबी मशीन और दो टिप्पर आपरेटर्स का चालान किया गया साथ ही एक लाख जुर्माना किया गया।