हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.4 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप सवेरे 3 बजकर 55 मिनट पर आया है।
फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं। लेकिन लोग भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि बीते कुछ दिन पहले भी हिमाचल के जिला कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी और देश के कई राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसका केंद्र तजाकिस्तान बताया गया था।