पूर्व मंत्री जीएस बाली और बाकी 3 नेताओं के खिलाफ जांच करवाने को लेकर जीएस बाली ने प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया पर जीएस बाली ने लिखा कि 'विकास कार्यों, अधिकारियों पर पकड़ और जनता की उम्मीदों पर यह सरकार जीरो सिद्ध हुई है। सरकार विपक्ष की आवाज दबाने और कोरोना काल में अपने किये घोटालों को छिपाने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर सत्ता की ठसक से केस बनाने की तैयारी कर रही है। चौथा साल जब आया तो मनघडंत घोटालों की जांच के बहाने अपनी नाकामियां छिपाने और विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।'
जीएस बाली ने कहा कि 'नाकाम सरकार के इस कृत्य को जनता भी गौर से देख रही है । प्रदेश में राजनीतिक सूझबूझ रखने वाला हर नागरिक और यहां तक हताश निराश भाजपा कैडर तक जानता है कि भाजपा सरकार का प्रदेश से बोरिया बिस्तर सिमटने वाला है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। चुनाव नजदीक आने पर जो हथकंडे अपनाए जा रहे हैं उनसे मैं डरने वाला नहीं। यह सरकार जान ले कि जनहित के मुद्दों पर बोलना और सरकारी की नाकामी को जनता के बीच लाने से हम किसी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।'