पिछली कांग्रेस सरकार के दो पूर्व मंत्रियों, एक विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ विजिलेंस जांच को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठोर ने कहा कि जब प्रदेश में नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे समय में भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। जीएस बाली, राजेंद्र राणा और कॉल सिंह को नगर निगम के चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। ऐसे में सरकार दबाव बनाने का प्रयास कर रही हैं। सरकार 3 साल तक सरकार कोई कार्यवाही नहीं करती है और अब जब चुनाव आ रहे हैं तो इस तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी प्रकार की जांच के लिए तैयार है और इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
वहीं, कुलदीप राठौर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की आत्मकथा में लिखें विचारों पर कहा की शांता कुमार भाजपा के वरिष्ठतम नेता हैं वह जो कहते हैं उनकी बात में सच्चाई होती है। उन्होंने कहा कि शांता कुमार के केंद्रीय मंत्री रहते हुए 300 करोड़ के घोटाले के सामने आने की बात कही और जब उन्होंने इस पर जांच की बात कहीं तो उन्हें उनके मंत्रालय से हटा दिया गया। राठौर ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है इस पर जांच होनी चाहिये और इस मुखोटे को बेनकाब किया जाना चाहिए।