मंडी जिले की बल्ह घाटी में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे का विरोध कर रही बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति सोमवार को विरोध रैली करेगी। इसे लेकर समिति ने आठ दिन तक प्रभावित 8 गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। समिति के सविच नंद लाल वर्मा ने बताया कि समिति के अध्यक्ष जोगिंद्र वालिया की अध्यक्षता में यह जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए।
अब पहली मार्च को एक विशाल विरोध रैली का आयोजन बल्ह के कंसा चौक से लेकर डडौर तक किया जाएगा। ढोल नगाड़ों के साथ यह रैली निकलेगी। संघर्ष समिति मांग कर रही है कि बल्ह की जमीन उपजाऊ है, हजारों किसान उजड़ जाएंगे, अपनी जमीन से मरहूम हो जाएंगे, मुआवजा सरकार इतना कम देती है जिससे दूसरी जगह जमीन खरीद पाना संभव नहीं होता। सरकार ने एक तरफा फैसला लिया है जबकि यह हवाई अड्डा कई जगह पर बंजर पड़ी जमीन पर बनाया जा सकता है। रैली को लेकर रविवार को भी एक बैठक की गई ।