जिला ऊना में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बुधवार शाम दौलतपुर के बई से एक 38 साल के व्यक्ति ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों को जब पता चला तो उसे ऊना के स्थानीय अस्पताल ले गए। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीज़ीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहां वीरवार सुबह युवक की मौत हो गई।
ज़िला ऊना में आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जानकारी के अनुसार आत्महत्या का मुख्य कारण मानसिक रोग है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में पहले ही लोगों से आह्वान कर चुका है कि यदि कोई मानसिक रोग से परेशान हो तो वह स्थानीय अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा सकता है, क्योंकि सभी डॉक्टर को मानसिक रोगी के इलाज की अलग से ट्रेनिंग दी गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।