Follow Us:

1 माह से कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे दलाईलामा को घर पर वैक्सीन लगाने का किया जाएगा प्रबंधः CM

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज विधानसभा में कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने भी कोरोना वेक्सीन लगा ली है। लेकिन धर्मशाला में एक माह से कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे तिब्बतियन गुरु दलाई लामा को अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई गई है। दलाई लामा ने एक माह पहले केंद्र सरकार को पत्र लिखकर उनके घर पर ही वैक्सीन लगाने की मांग की थी जो आज तक पूरी नहीं हुई।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि दलाई लामा को वैक्सीन लगाना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार उनकी घर पर ही कारोना वैक्सीन लगाने का प्रबंध करेगी। जिसके लिए अधिकारियों को जल्द ही दिशानिर्देश दिए जाएंगे। उनकी आयु के हिसाब उनको सुविधा दी जाएगी ताकि महामहिम को किसी तरह की कोई कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वैक्सीन लगाने के बाद कहा कि जिनको वैक्सीन लगाने के दिशानिर्देश हुए है उनको लगानी चाहिए। सभी विधानसभा सदस्यों को विधानसभा में ही वैक्सीन लगाने का प्रबंध किया गया है। इसलिए जो सदस्य वैक्सीन लगवाना चाहते है वह अपना पंजीकरण करवा लें।