Follow Us:

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मांगें पूरी न होने पर एबीवीपी ने किया शव प्रदर्शन

मृत्युंजय पुरी |

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। इसी बीच सोमवार को कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक पर शव प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद के 8 कार्यकर्ता जमीन पर शव की भांति कफ़न ओढ़कर लेट गए। अन्य कार्यकर्ताओं ने विश्व विद्यालय प्रशासन और नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रांत मंत्री ने बताया कि सीयू को दोनों राजनीतिक दलों ने राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। चुनावों के नजदीक आते ही दोनों ही दल सीयू का राग अलापने शुरू हो जाते है लेकिन धरातल पर अभी तक सीयू के स्थायी परिसर निर्माण और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं। 12 साल बीत जाने के बाद भी छात्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। विश्व विद्यालय छात्रों को मूलभूत सुविधाएं देने में नाकामयाब रहा है जिसके चलते आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि हमारी आवाज को दबाने के लिए हम पर केस लगाए जा रहे हैं लेकिन परिषद इन केसों से घबराने वाली नहीं है। जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा और आगामी दिनों में इस आंदोलन को ओर उग्र रूप दिया जाएगा।