जिला मंडी में एक स्कूटी में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां रविवार बीती रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक स्कूटी को आग लगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार स्कूटी का मालिक कश्मीर सिंह सुपुत्र सन्त राम निवासी तरामट है। कश्मीर सिंह लडभड़ोल की नई मार्किट में टेलरिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी स्कूटी नंबर (HP-29B-4985) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके क्वार्टर के बाहर से उठाकर जल शक्ति विभाग के कार्यालय के पास किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाकर राख कर दिया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रविवार शाम को उनका बेटा स्कूटी से लडभड़ोल स्थित उनके क्वार्टर में आया और स्कूटी बाहर खड़ी कर दी। सोमवार सुबह 5 बजे जब वह कमरे से बाहर गए तो उन्होंने देखा कि स्कूटी वहां नहीं थी। अपने बेटे को जगा उसे स्कूटी के बारे में बताकर दोनों बाप-बेटे लडभड़ोल बाज़ार की ओर स्कूटी की तलाश में निकल पड़े। रास्ते में किसी व्यक्ति ने उन्हें जल शक्ति विभाग के कार्यालय के पास जली हुई स्कूटी के बारे में बताया।
कश्मीर सिंह अपने बेटे के साथ जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां शेड में एक स्कूटी जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी। उन्होंने साथ पड़ी नंबर प्लेट को उठाकर देखा तो उन्होंने पाया कि वह उन्ही की स्कूटी थी जो कमरे के बाहर से गायब थी। उन्होंने घटना की रिपोर्ट लडभड़ोल चौकी में दर्ज कर दी है। पुलिस चौकी प्रभारी मुंशी राम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।