देश में फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसी के मध्यनजर यहां नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की परमिशन नहीं होगी और जरूरी दुकानें खुली रहेंगी।
आपको बता दें कि नागपुर में बुधवार को 1710 नए मामले सामने आए थे। 173 दिन बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले एक दिन में आने का यह रिकॉर्ड है। नागपुर नगर निगम ने बुधवार को कहा था कि कोरोना के नए मामले महिलाओं और 20 से 40 आयु वर्ग के लोगो में आ रहे हैं। नगर निगम प्रशासन ने कहा था कि लोग कोरोनाको हल्के में न लें।