हिमाचल में बर्फबारी का दौर रविवार रात से ही शुरू हो चुका है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जैसे कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी जारी है। चंबा जिले की पांगी घाटी क्षेत्र भारी बर्फबारी से शेष विश्व से कट गया है और कांगड़ा का बड़ा भंगाल क्षेत्र भी कट गया है।
धौलाधार बर्फबारी से ढकी
धर्मशाला के धौलाधार में पहाड़ बर्फबारी से ढक गए हैं और मंडी जिले के शिकारी देवी समेत कमरूघाटी में हल्का हिमपात हुआ है। बर्फबारी से हिमाचल में शीतलहर का दौर शूरू हो गया है। वहीं, वादियों में बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे पर खुशी की लहर है। सोमवार को सोलंगनाला में पांच सौ से अधिक पर्यटक वाहनों ने दस्तक दी और सोलंग मैदान सहित फातरू की वादियों में दस्तक दी और आसमान से गिर रहे बर्फ के फाहों में मस्ती की।
14 दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन ने कहा कि 14 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। 15 से 17 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा और फिर धूप खिली रहेगी। पहाड़ों में बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट आई है। सोमवार को काल्पा का तापामान शून्य डिग्री रहा।