Follow Us:

खुशखबरी: राज्य लोक सेवा आयोग ने निकाली 86 पदों पर भर्तियां

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश में बेराजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। प्रदेश में सहकारी इंस्पेक्टरों समेत विभिन्न श्रेणियों के 86 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ एलाइड परीक्षा ली जाएगी और आवेदन की आखिरी तिथि 18 दिसंबर तक रखी गई है।

आयोग के सचिव संजीव पठानिया ने बताया कि आबकारी एवं कराधान इंस्पेक्टरों के छह, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले इंस्पेक्टरों के दो, सहकारी इंस्पेक्टरों के 64, विस्तार अधिकारी उद्योग के सात और इलेक्शन कानूगो के सात पदों पर भर्ती की जाएगी। सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए शुल्क 400 रुपये रखा गया है, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए 100 रुपये शुल्क रखा गया है।

पूर्व सैनिकों, ब्लाइंड और दृष्टिबाधित आवेदकों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के बाद ई-चालान या ई-पेमेंट से किया जा सकेगा। भर्ती के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी और उसके बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए सिलेबस और तमाम तरह की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी गई है।