Follow Us:

अगले सप्ताह लॉन्च हो सकता है Moto G100 स्मार्टफोन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

Moto G100 स्मार्टफोन 25 मार्च को लॉन्च होने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले इस फोन की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसके कुछ फीचर की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक मोटो G100 की कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार Moto G100 स्मार्टफोन को XT2125 मॉडल नंबर के साथ Spanish रिटेल स्टोर पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, मोटो जी100 स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा और इसकी कीमत 479.77 यूरो यानि करीब 41 हजार 600 रुपये है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

नए साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ यह हैंडसेट

बता दें कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Edge S फोन को पेश किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola Edge S स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित MyUI आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलेगा। Motorola Edge S स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W टर्बो चार्जिंग से लैस है। इसके साथ ही डिवाइस में 5G, डुअल 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 215 ग्राम है।

मोटोरोला ने Motorola Edge S में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और टाइम ऑफ लाइट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16MP + 8MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।