बीते रोज ऊना में 5000 रुपये मास्क न पहनने का चालान काटने का मामला सदन में गुंजा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत मामला उठाया और सरकार से पूछा कि मास्क न लगाने पर इतना भारी भरकम चालान क्यों काटा गया। मुख्यमंत्री ने बताया की प्रदेश में लगातार कारोना के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों के अंदर थोड़ा डर हो ताकि वह मास्क पहनें इसलिए इक्का दुक्का इस तरह के चालान किए होंगे। ताकि जनता में इसका संदेश जा सके।
इस पर कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि यदि संदेश ही देना है तो मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों ने भी मास्क नहीं लगाया है इनका चालान कर जनता को संदेश दें। इस पर सभी सदस्य हंस पड़े और कहा कि विपक्ष के नेता ने भी मास्क नहीं लगाया है। उनका भी चालान किया जाए। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री और अन्य सदस्यों का चालान करें उसके बाद विपक्ष के नेता का भी चालान काटा जाए।