हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों स ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । जिसके चलते मंडी और कांगड़ा में भारी बारिश ओलावृष्टि तो तेज हवाओं के साथ अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी आशंका मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जताई है । 24 मार्च तक फिलहाल प्रदेश का मौसम इसी तरह से बना रहने की भी आशंका जताई जा रही है ।
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते 21 मार्च से लेकर 24 मार्च तक मौसम का मिजाज प्रदेश में बदलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, यदि हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निर्देशक मनमोहन सिंह की मानी जाए तो उनके मुताबिक अगले 24 घंटे भी मंडी और कांगड़ा जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि मंडी और कांगड़ा जिला के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद बनी हुई है और अन्य क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाएं बहने की संभावना बनी हुई है।
यदि बात की जाए तापमान की को हिमाचल प्रदेश मैं 2 से 3 डिग्री तापमान की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे कम तापमान – 0.2 केलांग और शिमला का 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी 24 मार्च तक इसी तरह से मौसम प्रदेश की जनता को सताता रहेगा।