Follow Us:

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को दिया जाएगा फ्री कम्प्यूटर प्रशिक्षण

|

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने बताया कि राज्य युवा बोर्ड के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को कौशल विकास हेतु कम्प्यूटर के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और जिला कांगड़ा के 6 युवाओं को एक वर्ष का डीसीए-डीटीपी यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता जमा दो होना अनिवार्य है। प्रशिक्षणार्थी के घर से कोई भी व्यक्ति सरकारी और अर्ध-सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए और घर की सालाना आय 2 लाख से कम होनी चाहिए। इस प्रशिक्षण के लिए ग्रामीण युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण को बीच में ही न छोड़ दे, उसके लिए उससे शपथ-पत्र लिया जाएगा और जिन युवाओं को पहले यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, उन्हें दूसरी बार चयनित नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि युवाओं को यह प्रशिक्षण मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के माध्यम से ही प्रदान किया जाएगा। वह प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से मान्यता प्राप्त होगा। निरन्तर पढ़ाई या शिक्षारत छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन न करें। इच्छुक और सुपात्र युवा अपना आवेदन सभी वर्णित योग्यता, वार्षिक आय और नौकरी रहित परिवार के प्रमाण-पत्रों सहित 7 अप्रैल, 2021 तक जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, धर्मशाला-176215 के कार्यालय में स्वयं या डाक द्वारा या कार्यालय ई-मेल [email protected] या व्हाट्सएप नम्बर 94183-08292 या कार्यालय फैक्स नम्बर 01892-222317 पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-222317 पर सम्पर्क कर सकते हैं।