जिला कांगड़ा में आज टैक्सी यूनियन द्वारा आरटीओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। टैक्सी ऑपरेटरों ने सरकार से 2 साल के लिए टैक्स माफ करने और 3rd पार्टी इंश्योरेंस की राशि को कम करने की मांग रखी। इस दौरान आरटीओ के माध्यम से टैक्सी यूनियन जिला कांगड़ा ने सरकार के सामने अपनी मांगे रखी ।
टैक्सी यूनियन जिला कांगड़ा के अध्यक्ष ओमी मेहरा ने कहा कि कोरोना की वजह से पहले ही टैक्सी कर्मचारी परेशान हैं, काम नहीं है ऐसे में टैक्स बढ़ाए जा रहे हैं। सरकार टैक्सी चालकों के बारे में जरा भी सोच नहीं रही । आज सभी टैक्सी चालकों को किश्तें देने में दिक्कत आ रही है तो दूसरी ओर सरकार टैक्स बढ़ा रही है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि 2 साल का टैक्स माफ किया जाए और टैक्सी चालकों को बेवजह तंग न किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी निजी गाड़ियों को टैक्सी के रूप में चला रहे हैं जिनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इसलिए हमारी मांग है कि ऐसे लोगों की गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन रद्द की जाए।