राजेश पराशर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय निजी बस यूनियन की बैठक हुई। राजेश पराशर ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया है सोमवार 22 मार्च से सभी निजी बस ऑपरेटर्स अपनी बसों में काले झंडे लगाकर बस चलाएंगे। इसके पश्चात बुधवार को सभी जिला की यूनियन जिलाधीश के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजेंगी। उन्होंने बताया कि यदि 29 मार्च से पहले सरकार ने हमारी मांगों पर गौर नहीं किया तो प्रदेश के सभी निजी बस ऑपरेटर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
इस दौरान निजी बस ऑपरेंटरों द्वारा धरना प्रदर्शन, चक्का जाम, आत्मदाह, क्रमिक भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी की जा सकती है। उन्होंने प्रदेश के सभी निजी बस ऑपरेटरों से आग्रह किया है कि सभी अपनी-अपनी बसों में कालें झंडे लगाएं। उन्होंने कहा कि कई जिलों से फोन आ रहे हैं कि वह एकदम काले झंडे नहीं लगा पाएंगे। लेकिन जिसको संभव हो सके अपनी बसों में काले झंडे लगा लें।