जिला कुल्लू के सैंज से लापता दो युवकों को पुलिस ने मनाली से खोज निकाला है। युवक 30 नवम्बर से लापता चल रहे थे। परिजनों ने 6 दिसंबर को भुंतर पुलिस में लापता की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की थी। पुलिस के अनुसार दोनों युवक कुल्लू मनाली में ही इतने दिनों तक मस्ती करते रहे।
गौरतलब है कि सैंज घाटी से दो युवक 30 नवम्बर से लापता हो गए थे। हालांकि परिजनों ने कुल्लू, मनाली, भुंतर मणिकर्ण आदि स्थानों में अपने स्तर पर भी युवकों की तलाश की थी,लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया था। उसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। लापता हुए युवकों में 18 वर्षीय ओम प्रकाश और 21 वर्षीय उज्जवल शामिल थे। जो घर से 18 हजार रुपए भी ले गए थे।