शिमला पुलिस ने मास्क न पहनने अथवा सही ढंग से न पहनने पर चालान काटने की मुहिम तेज़ कर दी है। कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बिना मास्क के शिमला में घूमने वालों के चालान काटे जा रहे है। पुलिस मास्क सही ढंग से न पहनने वालों पर भी कार्यवाही कर रही है।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला में सख्ती बरती जा रही है और चालान काटे जा रहे हैं । इसके अलावा भीड़ वाले ईलाकों जैसे अस्पताल और बाज़ारों में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। साथ ही ग्रामीण ईलाकों में ऐसी जगह पर एसपी और एसएचओ की ड्यूटी लगा दी गई है। ताकि सभी पर पैनी नज़र रखी जा सके।