जिला हमीरपुर में फायर सीजन शुरू होते ही आजगनी की घटनाएं शुरू हो गई हैं। हमीरपुर शहर के साथ हीरानगर के जंगल में आज अचानक ही आग लग गई जिसमें वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया नहीं तो जगंल के साथ लगते रिहायशी मकानों को भी आग से नुकसान पहुंच सकता था। वहीं, आग ने जंगल के पास ट्रांसफार्मर को भी अपनी चपेट में ले लिया लेकिन दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पाया है।
फायर विभाग के कर्मी ने बताया कि जैसे ही विभाग के पास आग लगने की सूचना आई तो तुरंत मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग को बुझाया है। जिससे आगे नहीं फैल सकी है। उन्होंने बताया कि अगर समय पर आग को न बुझाया जाता तो घरों को भी आग से नुकसान पहुंच सकता था।