Follow Us:

5 अप्रैल को देहरा और 6 अप्रैल को ज्वालाजी में होंगे इंटरव्यू

|

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला, शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एम/एस पायोनीर एम्ब्रोइडेरिस, गांव खेरी, त्रिलोकपुर रोड़, काला अम्ब, जिला सिरमौर द्वारा उप रोजगार कार्यालय देहरा में मशीन ऑप्रेटर-कॉप्स वाइडिंग, प्राइमरी टीएफओ, सकेंण्डरी टीएफओ, एमटी ऑप्रेटर, एलटी ऑप्रेटर, एचएसडब्ल्यू ऑप्रेटर, हाई बुलिंग, पीओवाई और एफडीवाई के 200 पदों के लिए 5 अपै्रल, 2021 को सुबह 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योयता आठवीं और दसवीं रखी गई है और साथ में दो से तीन साल तक का अनुभव होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया इन पदों के लिए वेतनमान 11700 रुपए से लेक 12000 रुपए, साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता, रेज्यूम, आधार कार्ड, अन्य मूल प्रमाण-पत्रों की दो छाया प्रतियां, 2 पासपोर्ट फोटोग्राफ व सभी मूल प्रमाण-पत्रों सहित उप रोजगार कार्यालय, देहरा, ज़िला कांगड़ा में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप कम्पनी के मोबाइल नम्बर 09355802045 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता और अन्य देय नहीं होगा।

6 अप्रैल को ज्वालाजी में इंटरव्यू

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि एम/एस पायोनीर एम्ब्रोइडेरिस, गांव खेरी, त्रिलोकपुर रोड़, काला अम्ब, जिला सिरमौर द्वारा उप रोजगार कार्यालय ज्वालाजी में मशीन ऑप्रेटर-कॉप्स वाइडिंग, प्राइमरी टीएफओ, सकेंण्डरी टीएफओ, एमटी ऑप्रेटर, एलटी ऑप्रेटर, एचएसडब्ल्यू ऑप्रेटर, हाई बुलिंग, पीओवाई और एफडीवाई के 200 पदों के लिए 6 अप्रैल, 2021 को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष, शैक्षणिक योयता आठवीं और दसवीं रखी गई है और साथ में दो से तीन साल तक का अनुभव होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया इन पदों के लिए वेतनमान 11700 रुपए से लेकर 12000 रुपए, साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता, रेज्यूम, आधार कार्ड, अन्य मूल प्रमाण-पत्रों की दो छाया प्रतियां, 2 पासपोर्ट फोटोग्राफ व सभी मूल प्रमाण-पत्रों सहित उप रोजगार कार्यालय, ज्वालाजी, ज़िला कांगड़ा में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप कम्पनी के मोबाइल नम्बर 09355802045 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता और अन्य देय नहीं होगा।