राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में कार्यरत टींचिग व नॉन टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों का आज कोरोना सैंपल भरे गए । स्कूल परिसर में ही 52 लोगों के रैंपिड टेस्ट किए गए जिनकी रिपोर्ट देर शाम तक आ जाएगी । गौरतलब है कि स्कूल की एक महिला कर्मचारी के बाद एक टीचर के कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसको लेकर स्कूल प्रशासन ने एहतिआत के तौर पर सभी के टेस्ट करवाने का निर्णय लिया ।
बाल स्कूल हमीरपुर में दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आज स्कूल परिसर में ही अन्य लोगों के कोरोना सैंपल भरे गए । स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन पहले एक महिला कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक अन्य टीचर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है जिसकों देखते हुए स्कूल में कार्यरत टींचिग व नॉन टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों टेस्ट करवाने का निर्णय लिया गया ताकि संक्रमण को फैलने से रोक जा सके । उन्होंने कहा कि आज स्कूल परिसर में ही 52 लोगों के सैंपल लिए गए है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगमी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।