राजधानी शिमला में छात्र संगठन SFI ने राज्य सचिवालय में प्रदेश सरकार को विभीन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार की। प्रदेश भर से आये एसएफआई राज्य सचिवालय सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर पीटीए के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली करने और प्रदेश विश्वविद्यालय में गलत तरीके से भर्तियां करने के आरोप लगाए हैं।
SFI के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने बताया की प्रदेश भर के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों से पीटीए फंड के नाम पर हर साल 800 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से वसूले जा रहे है। लेकिन जब प्रदेश सरकार से इस राशि के खर्च का ब्यौरा मांगा जाता है तो प्रदेश सरकार जवाब ही नहीं देती। उन्होंने कहा कि पीटीए फंड के नाम पर प्रदेश के छात्रों से 9 करोड़ रुपये इक्कठा किये जा रहे है जिसका सरकार के पास कोई हिसाब नहीं । प्रदेश विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्विद्यालय में कई गयी भारतीयों में भारी गड़बड़ियां हुई है जिसका खुलासा जल्द किया जायेगा।