Follow Us:

हमीरपुरः सर्किट हाउस के पास आग का तांडव, पिछले 2 दिन से जारी है आग का कहर

जसबीर कुमार, हमीरपुर |

हमीरपुर के सर्किट हाउस में पिछले दो दिनों से आग का कहर जारी है। फायर सीजन शुरू होने पर ही हमीरपुर मुख्यालय के नजदीक जंगलों में आग लगने की घटनाएं तेज हो गई हैं। हमीरपुर के सर्किट हाउस के साथ लगते जंगल मे पिछले दो दिन से लगातार आग का कहर जारी है। जिसे बुझाने के लिए वन विभाग और अग्निशमन विभाग पूरी तरह से डट चुका है। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जंगल मे लगातार आग बढ़ रही है। जिसके चलते आसपास के रिहायशी मकानों को भी आग से खतरा बन चुका है। जंगल की आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है।

वहीं, अग्निशमन के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें वहीं अग्नि शमन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सर्किट हाउस की दीवारों के साथ आग पहुंच गई है। सूचना पाकर विभाग के कर्मचारियों तुरंत आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है जंगलों में आग न लगाएं जिससे पर्यवरण को काफी नुकसान पहूंच रहा है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। सर्किट हाउस में तैनात कर्मचारी ने बताया कि रोजाना शरारती तत्व जंगल में आग लगा देते हैं जिससे सरकारी संपति को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि आज भी आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया है।