शिमला में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। ऐसे में सड़कों पर सरपट दौडऩे वाले वाहन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। इन फिसलन भरी सड़कों पर कोई भी हादसा पेश आ सकता है। ऐसा ही एक वाक्या शिमला के चौपाल में बुधवार को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया और जब एक एचआरटीसी की सवारियों से भरी बस बर्फ में फिसल गई और सड़क से आधी नीचे लटक गई और खाई में गिरने से बच गई।
बस में 20 के लगभग सवारियां थी जिनकी सांसे अटक गई। गणिमत ये रही की बस स्किट होकर सड़क से नीचे जाने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद बासा से शिमला आरही एचआरटीसी की बस नंबर HP -68 4432 छारकी में बर्फ में स्किट होकर सड़क से 50 मीटर नीचे आ गई और अचानक रुक गई।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जेसीबी के सहयोग से बस को सड़क तक पहुंचाया और सवारियों की जान बचाई। समय रहते यदि बस को ना निकाला जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।