हिमाचल चुनावों के नतीजों से पहले 15 दिसंबर को अर्की में होने वाली कांग्रेस की बैठक में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शामिल नहीं होंगे। वीरभद्र सिंह अब चुनावी नतीजे से एक दिन पहले शिमला लौटेंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम वीरभद्र सिंह 16 या 17 दिसंबर को शिमला वापस लौट सकते हैं। बता दें वीरभद्र सिंह केरल में आयुर्वेद ट्रीटमेंट ले रहे है जिसके चलते वीरभद्र राहुल गांधी की नामांकन प्रक्रिया में भी शामिल नहीं हुए थे। हालांकि कांग्रेस के शीर्ष नेता जीएस बाली, सुक्खू, विद्या स्टोक्स सहित तमाम नेता मौजूद थे।
वीरभद्र के विधानसभा क्षेत्र अर्की में बैठक में पूरे प्रदेश से उम्मीदवारों के साथ साथ बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे, जो कांग्रेस की जीत का आंकलन करेंगे। लेकिन, ऐसे में वीरभद्र का बैठक में शामिल न होना चुनावों के दौरान उनकी नेतृत्व करने की छवि को दर्शाता है। जिस तरह चुनाव के दौरान वीरभद्र ने नेतृत्व हथियाआ था उसकी कार्यशैली मतदान के बाद सामने आने लगी है।
गौरतलब है कि 18 दिसंबर को चुनावी परिणाम आने वाले हैं और परिणामों से पहले गुरुवार के एग्जिट पोल भी अहम भूमिका निभाएंगे।