जिला कुल्लू के उपमंडल मनाली के गंजा गांव में एक व्यक्ति ने पक्षी-जानवरों के प्रति सहानूभुती दिखाई है। गांव के एक ग्रामीण प्रवीण कुमार ने बर्फ के बीच घायल पड़े मादा मोनल को सुरक्षित बचाकर रेस्क्यू टीम के हवाले कर दिया है।स्थानीय ग्रामीण प्रवीण कुमार ने अपने घर के पास मोनाल को घायल पड़ा देखा और वन्य प्राणी विभाग मनाली को सूचित किया।
वेब पोर्टल के मुताबिक, वन रक्षक कमलजीत फिजेंटरी अटेंडेंट मान सिंह के साथ गजां गांव पहुंचे और घायल मोनाल को रेस्क्यू सेंटर मनाली लाया। फिजेंटरी अटेंडेंट मान सिंह ने बताया कि रेस्क्यू सेंटर में 14 मोनाल, पांच मादा मोनाल और एक मोर है। वन्य प्राणी विभाग मनाली के आरओ दिनेश ने गजां गांव के ग्रामीण प्रवीण कुमार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में बर्फबारी होने से पक्षी व जीव जंतु गांव का रूख कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे लुप्त होते इन जीवों के संरक्षण में इसी तरह जागरूकता दिखाते हुए विभाग का सहयोग करें।
हिमालयी मोनाल जिसे नेपाल और उत्तराखंड में डांफे के नाम से जानते हैं। यह पक्षी हिमालय पर पाये जाते हैं। यह नेपाल का राष्ट्रीय पक्षी और उत्तराखण्ड का "राज्य पक्षी" है। इन पक्षियों का आवास क्षेत्र पाकिस्तान, भारत, नेपाल, भूटान, म्यानमार तथा चीन में है।