कोविड 19 के बढते मामलों के चलते हमीरपुर जिला में जिला प्रशासन ने पूरी तरह से एहतियात बरतने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिला उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने कोविड 19 की दूसरी बेब से बचाव के लिए सतर्क होकर रहने की अपील की है। उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश जारी किए है ताकि समय पर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर ऐसे लोगों का पता लग सके। साथ ही पंचायती राज विभाग के तहत आंगनबाडी, आशा वर्कर और पुलिस विभाग को भी निर्देश जारी किए है कि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए तेजी लाए ताकि बढते कोविड 19 के खतरे से बचाव हो सके।
उपायुक्त हमीरपुर ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की झिझक या कोविड से संबंधित जानकारी को छिपाए न और प्रशासन से जानकारी को सांझा करें ताकि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग का काम सही ढंग से पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड की चेंन को तोडने के लिए लोगों का सहयोग अमूल्य है इसलिए लोगों को भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करना होगा।
उपायुक्त ने कहा कि पिछले कुछ समय से जिला में कोविड-19 संक्रमित मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। ऐसे में इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए और भी ठोस कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे कांटेक्ट ट्रेसिंग पर अधिक ध्यान देते हुए संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें और निगरानी तंत्र को भी सुदृढ़ करें। उन्होंने सेंपलिंग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि विशेष तौर पर बाहरी राज्यों में समूह के तौर पर तीर्थ यात्रा या अन्य कारणों से गए लोगों के वापस लौटने पर उनकी तुरंत सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए।