Follow Us:

अनुराग और सरकार मिलके भी नहीं दिला पाए धर्मशाला नगर निगम में बहुमत 

मृत्युंजय पुरी |

धर्मशाला नगर निगम चुनावों में प्रदेश सरकार के साथ साथ केंद्रीय मंत्री ने भी प्रचार का जिम्मा उठाया था। लेकिन उसके बावजूद भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई। धर्मशाला नगर निगम चुनावों की जिम्मेदारी वन मंत्री राकेश पठानिया के हाथ में थी जो लगातार प्रसार प्रचार में डटे थे ओर मुख्यमंत्री खुद कई जगह जाके प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके थे। जिसके बाद आखिरी समय में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी वार्ड 15 और 16 में प्रचार किया लेकिन दोनों ही जगह भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर धर्मशाला आए थे तो उन्होंने डबल इंजन को ट्रिपल इंजन में बदलने की बात कही। लेकिन नगर निगम के नतीजों से सामने है कि जनता ने उन्हें नकार दिया।

आपको बता दें कि वार्ड 15 में पूर्व मेयर रजनी ब्यास ने जीत हासिल की तो वहीं 16 नम्बर वार्ड में आजाद प्रत्याशी जो पूर्व में भाजपा से पार्षद रह चुके हैं सर्व चंद गलोटिया जिन्हें जनता ने दोबारा जीता कर नगर निगम में भेजा । अब नगर निगम धर्मशाला के नतीजों से साफ ही कि भाजपा की 8, कांग्रेस की 5 और 4 आजाद उमीदवार जीते हैं। ऐसे में बहुमत किसी के पास भी नहीं है। हालांकि भाजपा को नगर निगम में सरकार बनाने के लिए सिर्फ एक आजाद उमीदवार का सहारा चाहिए जबकि कांग्रेस को नगर निगम में दोबारा काबिज होने के लिए 4 साथियों की आवश्यकता है ।