Follow Us:

10वीं और 12वीं के लगभग 2.50 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा, आज परीक्षा केंद्र हो रहे सैनिटाइज

पी. चंद, शिमला |

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। दसवीं और बाहरवीं के अढाई लाख छात्र कल से परीक्षा देंगे। कोरोना के मद्देनजर इस मर्तबा 90 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा सके। प्रदेश के 2300 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं होगी। परीक्षा केंद्रों में सेनेटाइज़ेशन का काम किया जा रहा है।

हिमाचल उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल यानी कल से शुरू होने जा रही परीक्षाएं 8 मई तक चलेंगी। जिसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हिमाचल में 1869 सिनियर सेकेंडरी स्कूल है जबकि 928 हाई स्कूल हैं। जिनके लिए लगभग 2300 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 90 नए परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं। जो विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव होंगे उनके लिए बोर्ड अलग से डेटशीट जारी करेगा। सभी परीक्षा केंद्रों में आज सेनेटाइज़ेशन का कार्य चला हुआ है।