Follow Us:

लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने को मनाया जा रहा “कोविड टीकाकरण उत्सवः CMO शिमला

पी. चंद, शिमला |

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य भर में कोविड टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है। 11 से 14 अप्रैल तक आयोजित किये जा रहे इस उत्सव को लेकर जिला शिमला में विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने के साथ ही टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

शिमला जिला में कोविड टीकाकरण उत्सव को सफल बनाने के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी देते हुए सीएमओ शिमला डॉ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि जिला में टीकाकरण सेंटर की वृद्धि की गई है साथ ही इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है जो टीकाकरण के साथ ही महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजधानी शिमला में ही सोमवार करीब 15 अतिरिक्त जगहों पर वैक्सीन लगाई गई है। इस उत्सव का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीनेशन करना है।