चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में 13 अप्रैल से चलने वाले छात्र नवरात्रों को लेकर चामुंडा मंदिर को ताजे फूलों से सजाया जा रहा है। प्रशासन के अनुसार सुबह 5:00 बजे से रात 9 बजे तक एसओपी के तहत मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस बनाकर मां चामुंडा के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालु मंदिर में प्रसाद चढ़ाने घंटी बजाने औऱ भंडारे आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।
मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि पूर्व में चैत्र नवरात्रों के दौरान 31 विद्वान पंडितो द्वारा यज्ञ शाला में पूजा अर्चना की जाती थी। लेकिन इस बार कोरोना के चलते मंदिर में पांच विद्वान पंडितो द्वारा सूक्ष्म पूजा अर्चना की जाएगी, जिसमें गणेश वंदना, लक्ष्मी रामायण पाठ, दुर्गा सप्तशती, रुद्राक्ष, एक आधी पाठ किए जाएंगे। मंदिर में 10 अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं जो हर आने-जाने वाले रास्तों पर नजर रखेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जगह-जगह पर सैनेटाइजर रखे गए हैं।