Realme 8 स्मार्टफोन को पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल आज यानि 13 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है। साथ ही कई आकर्षक ऑफर्स का भी लाभ उठाने का मौका मिल रहा है। इसे MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें शानदार कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी दी गई है।
Realme 8 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित Realme 8 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि पंच होल कटआउट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से लैस है और इसमें पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Realme 8 की कीमत और ऑफर्स
Realme 8 के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15 हजार 999 रुपये है। यह स्मार्टफोन साइबर ब्लैक और सिल्बर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 4GB + 128GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है और इसकी कीमत 14 हजार 999 रुपये है। वहीं इसके 8GB + 128GB मॉडल को 16 हजार 999 रुपये में पेश किया गया है। ये दोनों बाजार में ओपन सेल के तहत खरीददारी के लिए उपलब्ध हैं। 6GB + 128GB मॉडल के साथ यूजर्स कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। MobiKwik से पेमेंट करने पर यूजर्स को 200 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। इसके अलावा Freecharge पर 75 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही नो कोस्ट ईएमआई पर भी इसे खरीदा जा सकता है।