प्रदेश में कोरना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। दोपहर तक प्रदेश में कोरोना के 148 नए मामले आए हैं जिसके बाद एक्टिव आंकड़ा 5 हजार 840 चल रहा है। दोपहर तक प्रदेश में कोरोना से 4 लोगों ने दम भी तोड़ा है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 1 हजार 115 लोगों की जान जा चुकी है।
अभी तक प्रदेश में कोरोना के 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 63 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिला आपदा प्रबंधन अध्यक्ष आदित्य नेगी ने पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा को कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित किया है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला इस केन्द्र में चिकित्सा आधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात करेंगे, ताकि कोविड महामारी से सुरक्षा बारे जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित हो सके। यह आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।