Follow Us:

UP: 4 चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज 18 जिलों में पहले चरण का मतदान जारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उत्तर प्रदेश में चार चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। 18 जिलों में जिला पंचायत सदस्य के 779 क्षेत्र पंचायत के 19 हजार 313 और ग्राम प्रधान के 14 हजार 789 पदों के चयन के लिए लोग सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच आज प्रदेश के 18 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान आज प्रत्याशियों के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग, पंचायती राज विभाग, गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग की भी कठिन परीक्षा है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए 19 हजार 774 मतदान केंद्रों के 51 हजार 036 मतदेय स्थलों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस बार पंचायत चुनाव में करीब 11 घंटे मतदान चलेगा। कोरोना संक्रमित लोगों को पीपीई किट पहनकर वोट डालने की अनुमति दी गई है।

मतदान केंद्रों पर बुधवार देर शाम से पोलिंग पार्टियों ने अपना काम शुरू कर दिया था। पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11 हजार 442 उम्मीदवार मैदान में हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19 हजार 313 पदों के लिए 81 हजार 747 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान के 14 हजार 789 पदों के लिए 1 लाख 14 हजार 142 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 1 लाख 86 हजार 583 पदों के मुकाबला होगा। सुरक्षा की दृष्टि से झांसी, सहारनपुर, कानपुर, हरदोई, गाजियाबाद और गोरखपुर को संवेदनशील माना जा रहा है। बता दें कि चार चरण में होने वाले मतदान में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में मतदान 19 अप्रैल को, तीसरे में 26 और चौथे में 29 अप्रैल को होगा। इसके बाद दो मई को वोटों की गिनती होगी।