Follow Us:

कुल्लू पुलिस की साइबर सेल टीम ने जुलाई 2019 से अब तक 40 ज्यादा फ्रॉड के आरोपियों को किया गिरफ्तार

पी. चंद |

कुल्लू पुलिस की साइबर सेल ने जुलाई 2019 से लेकर अब तक कई साइबर फ्रॉड के अपराधों में उत्कृष्ट जांच करके 40 से ज्यादा फ्रॉडस्टर्स को देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया और 50 लाख रुपए से ज्यादा की फ्रॉड की राशि को रिकवर किया और शिकायतकर्ताओं को भी वापस कराया। साइबर सेल ने जिला में हुए अति संवेदनशील मर्डर, किडनैपिंग, चोरी सैंधमारी, धोखाधड़ी इत्यादि केसेस में आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सेल ने ड्रग्स के केसेस खासकर हेरोइन स्मगलिंग के केसेस में 22 अफ्रीकन नागरिकों को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया।इनमे से एक अफ्रीकन से 6 किलो से ज्यादा हेरोइन भी बरामद की।

साइबर सेल के पर्यवेक्षण में ऑनलाइन फ्रॉड के केसों की जांच के लिए  वर्ष 2019 और 2020 में दो एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बनाई गई जिन्होंने बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल इत्यादि राज्यों में क्रमशः 8 और 13 कुल 21 साइबर अपराध के आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे फ्रॉड की  राशि के साथ साथ फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले कई सारे आर्टिकल्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्मार्टफोन्स, लेपटॉप्स,हार्ड ड्राइव्स,पेन ड्राइव्स, फेक आईडी कार्ड्स,फेक बैंक अकाउंट पासबुक्स,चेक बुक्स इत्यादि भी रिकवर की।

साइबर सेल के प्रमुख केस निम्न हैं-

सेल ने मई 2019 में एक विक्टिम के साथ बिजनेस प्रोजेक्ट लगाने के बहाने हुए 85 लाख के फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार करके उनके अकाउंट की राशि को फ्रीज किया। कुल्लू की एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती करके गिफ्ट पार्सल भेजने के बहाने से 25 लाख रु का फ्रॉड करने वाले 3 आरोपियों को इस टीम ने गोरखपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। कुल्लू में एक विक्टिम से धोखे से ओटीपी पूछकर 18.25 लाख रु की राशि को साइबर फ्रॉडस्टर ने एफडी में जमा कर दिया जिस में तुरंत कार्यवाही करते हुए पूरी राशि को विक्टिम को वापिस दिलाया गया। कुल्लू की एक महिला के साथ केबीसी लॉटरी के बहाने हुए 15 लाख रु के फ्रॉड मामले में टीम द्वारा 2 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

निरमंड में एक विक्टिम के साथ हुए 10.10 लाख रु और आनी में एक रिटायर्ड शिक्षक के साथ हुए 10.62 लाख रु के मामलों में आरोपियों को बिहार व झारखंड राज्यों से गिरफ्तार किया गया। मनाली में पश्चिम बंगाल के एक फ्रॉड को भी साइबर सेल ने गिरफ्तार किया  जो फेक आईडी से वहां रह रहा था और लोगों को बैंक जैसे मैसेज भेजकर उनसे ठगी कर रहा था। कुल्लू में 20 से ज्यादा लोगों के साथ फेक सिम कार्ड इस्तेमाल करके उनसे फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ भी साइबर सेल ने किया जिसमे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ जिला में 10 मामले दर्ज किए गए।इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज थे और इनमे से एक मर्डर केस में सजा भी काट चुका था।

सेल ने अभी तक 200 से ज्यादा गुमशुदा मोबाइल फोन्स जिनकी कीमत 30 लाख रु से ज्यादा है, को भी रिकवर करके विक्टिम्स को वापिस किया।इनमे से कई मोबाइल लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यो की पुलिस के तालमेल से भी रिकवर किए गए। इसके साथ ही साइबर सेल ने हैकर्स के कंट्रोल से 200 से ज्यादा हैक्ड फेसबुक आईडी और 50 से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट को रिकवर किया। साइबर सेल ने  वर्ष 2020 में ऐसे 550 से ज्यादा फेसबुक/instagram अकाउंट को बंद करवाया जो साइबर अपराधियों द्वारा या तो नकली तैयार किए गए थे या किसी व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चुराकर ठगी के लिए प्रयोग किए जा रहे थे। सेल ने 100 से ज्यादा फेक सिम कार्ड्स को भी बंद कराया जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधियों द्वारा किया जा रहा था। इसके साथ ही कुल्लू पुलिस की साइबर सेल अपने फेसबुक पेज के माध्यम से सभी लोगों को अलग-अलग तरीके से होने वाले साइबर फ्रॉड और अन्य अपराधों के बारे में लगातार जागरूक कर रही है।