Follow Us:

कांगड़ा में 1600 के करीब पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस, DC ने लोगों से की ये अपील 

मृत्युंजय पुरी |

जिला कांगड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जिला की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के रोजना 150 से 200 पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हमें कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना है मास्क ओर सेनेटाइजर का लगातार इस्तेमाल करना जरूरी है ।

राकेश प्रजापति ने कहा कि आज जिला कांगड़ा में कोरोना के एक्टीव केसों की संख्या 1600 के करीब हो चुकी है। रोजाना स्वास्थ्य विभाग 1500 के करीब सैम्पल ले रहा है और रोजना कांगड़ा में 150 से 200 एक्टीव केस आ रहे हैं। ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है ताकि इससे बचाव हो सके ।