जिला मंडी के तहत तहसील निहरी के सरौर दुर्घटना मामले में सौल खड्ड में फंसे हुए शवों की तलाश को शुक्रवार सुबह विराम मिल गया। मामले में अंतिम बचे हुए शव को भी शुक्रवार को बरामद कर लिया गया है। शव को खड्ड से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुन्नी में करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि सर्च अभियान के दौरान वीरवार को पूरा दिन एनडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम सौल खड्ड में शव की तलाश को लेकर गोते लगाते रही। लेकिन शाम ढलते-ढलते एनडीआरएफ की टीम को खाली हाथ अपना सर्च अभियान कल तक स्थगित करना पड़ा।
वहीं, मामले में शुक्रवार को भी सर्च अभियान शुरू किया गया और सुबह ही आखिरी शव को बरामद कर लिया गया है। वहीं हादसे में बरामद अन्य चार शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इधर, पुष्टि करते हुए नायब तहसीलदार निहरी राजकुमार शर्मा ने कहा कि सडक़ हादसे में अंतिम शव को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को सर्च अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि मामले में शुक्रवार सुबह आखिरी बचे हुए शव को खड्ड से बरामद कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुन्नी में करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।