हिमाचल प्रदेश में फर्जी गाड़ियों के पंजीकरण का मामला तूल पकड़ रहा है। जिसको लेकर विपक्ष ने बड़े फर्जीबाड़े का आरोप लगाया है। हिमाचल में ऐसी फ़र्ज़ी गाड़ियों को संख्या 5 हज़ार तक हो सकती हैं। करोड़ों की गाड़ियों का हिमाचल में पंजीकरण किसी की मिलीभगत से हुआ है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। क्योंकि इससे हिमाचल प्रदेश के राजस्व को भी चपत लगी है। बाहर के लोगों ने करोड़ों की गाड़ियों का पंजीकरण हिमाचल में कैसे करवाया ये जांच का विषय है।
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस के नेताओं को दी जा रही धमकियों पर कहा कि यदि सरकार के पास कुछ है तो वह साढ़े तीन साल तक क्या करती रही। कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री की इस तरह की धमकियों से डरने वाले नही है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार शुरू से ही कोरोना से निपटने के लिए विफ़ल रही है। अब दौबारा से जब मामले तेजी से बढ़ रहे है और मौत का आंकड़ा भी पहले के मुक़ाबले तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में सरकार वहीं खड़ी है।